बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी से सांसद और व्यापारी नेता संगम लाल गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिले के तमाम व्यापारियों के साथ न केवल बैठक की, बल्कि 23 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले 'सर्व वैश्य समुदाय जन जागरण यात्रा' की तैयारियों की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने देवीपाटन मंडल के भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ की नियुक्तियां भी की.
मीडिया से बातचीत करते बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता. व्यपारियों के साथ हो रही बैठकसांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी जिलों का दौरा करते हुए व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को समझने का काम कर रहे हैं.
23 फरवरी को होगा वैश्य समुदाय कार्यक्रम
23 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले वैश्य समुदाय के कार्यक्रम में वे केंद्र और प्रदेश सरकार से व्यापारियों की समस्याओं को उठाने काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 20 लाख तक कारोबार करने वाले व्यापारियों को जीएसटी नहीं देना होता है, लेकिन सभी व्यापारियों का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे उन्हें आने वाले समय में तमाम तरह का लाभ दिलाया जा सके.
व्यापारियों के लिए बनेंगी नई योजनाएं
संगम लाल गुप्ता ने ऑनलाइन व्यापार और कुटीर उद्योग में हो रही परेशानियों पर बात करते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से तमाम छोटे व्यापारियों का बिजनेस प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए हम केंद्र सरकार से ऐसे व्यापारियों के लिए एक नई तरह की योजना बनाने की बात करेंगे. जिसके जरिए ऑनलाइन व्यापार के जरिए आम व्यापारियों को नुकसान न उठाना पड़े.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर में 31 हजार बच्चों के पोषण पर लगा कुपोषण
कुटीर उद्योग बढ़ावे के लिए किया जा रहा काम
कुटीर उद्योग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके, इसके लिए भी नीतियों को स्पष्ट करने का काम केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है. यहां आ रही तमाम दिक्कतों को नए सिरे से दूर करने के लिए प्रयास करेंगे.