उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीमित संसाधनों के साथ वनों की सुरक्षा में लगे वनकर्मी

बलरामपुर में सुहेलवा वन क्षेत्र के तुलसीपुर रेंज के जिम्मे 105 गांवों के वन क्षेत्र की जिम्मेदारी है. यहां की विभिन्न समस्याओं के बारे में अधिकारियों को बताया गया है.

सुहेलवा वन क्षेत्र.
सुहेलवा वन क्षेत्र.

By

Published : Jan 15, 2021, 4:49 PM IST

बलरामपुर:सुहेलवा वन क्षेत्र के तुलसीपुर रेंज के जिम्मे 105 गांवों के वन क्षेत्र की जिम्मेदारी है. इस वन रेंज में संसाधनों और कर्मचारियों के अभाव के बावजूद भी वनों की सुरक्षा में वनकर्मी डटे हैं.

तुलसीपुर रेंज में न तो वनरक्षक की तैनाती है, न ही वाचर की. इस रेंज पर महज चार कर्मी ही तैनात हैं, जिनके जिम्मे 105 गांवों के वन क्षेत्र की जिम्मेदारी है. रेंज कार्यालय की बाउंड्रीवॉल न होने से कार्यालय असुरक्षित है. अधिकारियों के आवागमन के लिए पर्याप्त वाहन भी नहीं हैं. रेंज कार्यालय पर बने कर्मचारी आवास भी जर्जर हैं.

उच्चाधिकारियों को दी गई समस्याओं की जानकारी

वन रेंज अधिकारी तुलसीपुर विपुल मिश्रा ने बताया कि इस रेंज पर चार वन रक्षक और आठ वाचर की तैनाती रिक्त है. इस रेंज के जिम्मे गैशड़ी और तुलसीपुर ब्लॉक के 105 ग्राम वन क्षेत्र के हैं. विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. बजट और अन्य आधिकारिक निर्देश आते ही सुधार कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details