उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...तो क्या इस बार कोरोना की वजह से फीकी रह जाएगी रमजान - लॉकडाउन में रमजान की इबादत

शनिवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर बाजार बंद हैं, जो खुले भी हैं उनका समय बहुत कम है. इस वजह से रमजान में होने वाली खरीददारी लोग नहीं कर पा रहे हैं..

शनिवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है
शनिवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है

By

Published : Apr 24, 2020, 7:30 PM IST

बलरामपुर:कोरोना महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से तमाम तरह की परेशानियां पैदा हो रही हैं. शनिवार से रमजान का पवित्र माह शुरू होने वाला है. मुस्लिम समुदाय इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रहा है.

रमजान में खरीदारी करने के लिए पुरुष और महिलाएं बाजारों में आ रहे हैं, लेकिन दुकानों के खुलने का समय कम होने के कारण न केवल व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोग मन मुताबिक खरीदारी भी नहीं कर पा रहे हैं. कपड़े और मेक ओवर की दुकानें नहीं खुल रही हैं. इसलिए मुस्लिम महिलाएं ईद और रमजान के लिए अपनी खरीदारी नहीं कर पा रही हैं.

कोरोना की वजह से फीकी रह जाएगी रमजान की इबादत
हमने बाजारों में जाकर इसकी पड़ताल की, जहां हमारी मुलाकात खरीददारी करने आए मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति से हुई. उन्होंने हमें बताया कि लॉकडाउन की वजह से हम रमजान में इबादत घरों पर ही करेंगे. खरीदारी करने के लिए बाजारों में आ रहे हैं, लेकिन भीड़ होने की वजह से सामान मिलने में देरी हो रही है. फिर भी हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके. बातचीत के दौरान उन्होंने आगे बताया कि सामान मिलने में तो कोई परेशानी नहीं हो रही है, न ही सामान बहुत महंगा मिल रहा है, लेकिन त्योहार इस बार लॉकडाउन की वजह से फीका जरूर रहेगा.

जब हमने खरीदारी करने आई एक महिला से बात की तो उसने बताया कि इस बार त्योहार का रंग फीका जरूर रहेगा, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से न तो सही से खरीदारी हो पा रही है न ही हम लोग ढंग से इबादत ही कर पा रहे हैं. तमाम तरह की समस्याएं हैं फिर भी हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाएंगे.

प्रशासन कितनी भी तैयारी क्यों न कर ले, लेकिन इस बार रमजान का रंग फीका ही नजर आएगा. क्योंकि इस बार व्यापारी भी सकते में नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से न तो सामान ढंग से आ रहा है न ही खरीदार बाजार तक पहुंच रहे हैं.

दुकानदार सुनील कुमार सेठी ने हमें बताया कि सामान मिलने में परेशानी हो रही है, इसलिए हम लोग ग्राहकों को तेजी से सामान नहीं दे पा रहे हैं. वहीं महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए सेठी ने बताया कि सप्लाई चेन प्रभावित होने की वजह से थोड़ी बहुत परेशानी तो बढ़ी है, लेकिन प्रिंट रेट के सामानों को प्रिंट रेट पर ही बेचा जा रहा है.

कुल मिलाकर शनिवार से शुरू होने वाला रमजान मुस्लिमों के लिए पूरे साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है, लेकिन इस बार रमजान के दौरान लॉकडाउन होने की वजह से लोग कहीं न कहीं परेशान नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन ढ़ील तो दे रहा है, लेकिन लोग अपनी डर की वजह से भी घरों से बाहर निकलने में गुरेज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य फिर से शुरू, निर्माण स्थल पर रुकेंगे मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details