बलरामपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पोती और हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अंजली मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. अंजली मिश्र ने लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
अंजली मिश्र शनिवार को बलरामपुर पहुंची थीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी निर्धारित एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को देखते हुए हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा में बने रहने का कोई ओचित्य नहीं है. पिछले कई महीनों से मैं श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में काम कर रहीं हूं. अब तक करीब 600 गावों का भ्रमण कर चुकी हूं. उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक आदर्श अटल जी की राजनीतिक कर्मभूमि बलरामपुरहै. उन्होंने बलरामपुर से ही राजनीति की शुरुआत की थी. पहली बार बलरामपुर से ही चुनाव जीतकर वह लोकसभा पहुंचे थे. उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बलरामपुर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. यदि पार्टी टिकट देती है तो क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहूंगी.
इसे भी पढ़े-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, 1947 में आजादी की लड़ाई में भी भगवान श्रीराम का रहा सहयोग