उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में चिकित्सक के इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत

बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बहादुरपुर कारी के रहने वाली 45 वर्षीय पुष्पा देवी सत्यदेव पासवान के सीने में दर्द होने पर इलाज के लिए परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के 15 मिनट बाद ही महिला की मौत हो गई. इसे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया.

बलिया में चिकित्सक के इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत
बलिया में चिकित्सक के इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 5:05 PM IST

बलिया : सरकारी अस्पताल में सीने में दर्द का इलाज कराने आई महिला को डाक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के 15 मिनट के भीतर ही महिला के नाक और मुंह से झाग आने लगा और उसकी मौत हो गई. इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे गड़वार थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ें :बलिया में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, देखिए ये है हाल

परिजनों ने गलत दवा देकर मारने का लगाया आरोप

गड़वार थानांतर्गत के ग्राम सभा बहादुरपुर कारी की पुष्पा देवी (45) पत्नी सत्यदेव पासवान को रविवार सुबह सीने में दर्द हुआ. परिजन उन्हें सुबह 8 बजे स्थानीय सीएचसी ले गए.

यहां करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद डाॅक्टर आये. उन्होंने मरीज की जांच के बाद उसे एक इंजेक्शन लगा दिया. साथ ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सीएचसी से महज 200 मीटर दूर जाने के बाद ही महिला की नाक और मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी मौत हो गई.

परिजनों वापस सीएचसी आये और शव को सीएचसी गेट पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें :छात्र की मौत से ग्रामीणों में गुस्सा, लखनऊ-बलिया हाईवे किया जाम

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डाॅ. रकिब अख्तर से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरोप निराधार है. उधर, प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजीव सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details