बलिया: जिले की ग्राम सभा सरया बगडौरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा किसी प्रकार का आज तक कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. विकास कार्य में आए हुए पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है. उपस्थित ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया ग्राम प्रधान के द्वारा सिर्फ दस्तावेज में विकास कार्य किया गया है. जिसका ऑनलाइन डाटा हम ग्रामीणों के पास उपलब्ध हैं.
ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि ग्राम प्रधान के द्वारा बाल मजदूरी कराया गया है. छोटे-छोटे बच्चे कोरोना महामारी के चलते बाल मजदूरी मनरेगा के तहत अवश्य किए, लेकिन जिस आवश्यकता के लिए इन बच्चों ने मजदूरी किया. वह मजदूरी आज तक इन बच्चों को नहीं दिया गया. उपस्थित महिला मनरेगा मजदूरों ने बताया कि करीब 200 महिला मजदूरों से ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा में काम कराया गया. लेकिन आज तक इन्हें भी मजदूरी नहीं दी गई. जिससे इस करोना महामारी में अपने बच्चों एवं परिजन की भोजन के लिए भी लोगों के समस्या उत्पन्न हो गई है.
मजदूरी मांगने पर ग्राम प्रधान के द्वारा यह बताया गया कि आप सबकी मजदूरी कोरोना में सरकार को दान कर दिया गया है. यही नहीं इन मजदूरों का यह आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा मजदूरी मांगने पर जेल भेजने की धमकी भी दी जाती है. जिसमें मजदूर अपनी आवाज दबा कर अपने घरों में रह गए हैं.