उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया कम राशन देने का आरोप - बलिया समाचार

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ यह मुहिम चलाई जा रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये. वहीं यूपी में बलिया के नगरा विकास खंड के परशुरामपुर गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया है.

ballia lockdown news
ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप

By

Published : Apr 17, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:कोरोना महामारी को देखते हुये जहां प्रशासन एक तरफ सख्त नजर आ रही हैं। वहीं कोटेदार सभी आदेशों औऱ नियमों को ताख पर रख कर काम कर रहे हैं. जिले के नगरा विकास खंड अंतर्गत परशुरामपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार तारकेश्वर चौहान पर ग्रामीणों ने यूनिट के हिसाब से कम राशन देने का आरोप लगाया है.

राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन भी नहीं किया गया. कुछ लोग मास्क पहनकर राशन लेने गए थे तो कुछ लोग बिना मास्क के ही राशन दुकान पर कतार में खड़े थे.

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार तारकेश्वर चौहान एक यूनिट पर 5 किलो तो दे रहे हैं, लेकिन जितना यूनिट पर राशन मिल रहा है उसमे से 1 किलो कम करके दे रहे है. ग्रामीणों द्वारा इस संदर्भ में पूछे जाने पर कोटेदार द्वारा यह बताया गया कि हमें वहां से ही एक बोरी में पूरा 50 किलो राशन नहीं आता. इस वजह से हम सबके यूनिट से एक 1 किलो काटकर पूरा करते हैं.

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी नगरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी राशन की दुकानों में सिर्फ एक यूनिट पर 5 किलो चावल ही दिया जा रहा है. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कोटेदार द्वारा राशन यूनिट के हिसाब से कम देने की बात संज्ञान में आई है. जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details