उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब बरामद की.

etv bharat
50 पेटी अवैध शराब बरामद.

By

Published : Feb 28, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः जिले की पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. गुरुवार को इस अभियान के तहत नरही पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के पास से पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब बरामद की.

अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा और उपनिरीक्षक राधेश्याम तिवारी ने थाना नरही में चेकिंग की. इस दौरान पुलिस को देख एक चालक वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने घेराव कर उसे पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें-औरैयाः कच्ची और अवैध शराब के करोबार के खिलाफ अभियान जारी, चार गिरफ्तार

50 पेटी अवैध शराब बरामद
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम राजू चौहान, ईश्वर गुप्ता और सुरेश प्रसाद बताया. पुलिस ने गाड़ी में से 50 पेटी अवैध शराब बरामद किए. साथ ही गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि शराब मालिक ईश्वर गुप्ता गाजीपुर से शराब का व्यवसाय करते हैं. बिहार में शराब बन्दी के कारण मध्य प्रदेश का लेबल लगाकर अंग्रेजी शराब के रुप में बेचने के लिए कोटवा नारायणपुर गंगा घाट ले जाया जा रहा था. इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details