बलिया:पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने अब अपने ही विभाग पर कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने प्रथम दृष्ट्या हलके के दारोगा और 3 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इससे पहले बीते सोमवार रात को ही पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन फेफना थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था.
बलिया: पत्रकार हत्याकांड मामले में हलका दारोगा और तीन सिपाही लाइन हाजिर - अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार
यूपी के बलिया में पत्रकार हत्याकांड में हलका दारोगा और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इससे पहले बीते सोमवार रात को ही पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन फेफना थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था.
सोमवार रात टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृत पत्रकार के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 6 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पट्टीदारी के विवाद में हलके के इंचार्ज द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण इतनी बड़ी घटना हुई. इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा हलके के दारोगा और 3 आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.