बलिया:कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने निधि से मदद देने का ऐलान किया है. सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सभी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि बलिया से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह 'मस्त' ने 25 लाख रुपए बलिया के लिए और 10 लाख रुपए गाजीपुर जनपद के लिए दिया है.
बलिया: कोरोना की जंग में जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया करोड़ों रुपए देने का एलान - baliya public representative news
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना की जंग में करोड़ों रुपये देने का एलान किया गया है. इन पैसों से मास्क, सैनिटाइजर सहित स्वास्थ्य व्यवस्था के अन्य उपकरण को खरीदा जाएगा.
वहीं प्रदेश सरकार के खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने 25 लाख, घोसी के सांसद अतुल राय ने 25 लाख रुपए, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने 25 लाख रुपए और राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने 15 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्राप्त 3 करोड़ 92 लाख रुपए की धनराशि से जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए मास्क, सैनेटाइजर सहित अन्य जरूरी समान खरीदा जाएगा.