बलियाः शासन के निर्देश पर जिले में बेहतर पुलिसिंग करने के लिए वरिष्ठ आईपीएस रवि जोसेफ लुक्कू गुरुवार को बलिया पहुंचे. जिले में उन्होंने पैदल मार्च करते हुए आम लोगों से बातचीत कर पुलिसिंग के बारे में उनकी राय जानी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिसिंग को किस प्रकार और बेहतर किया जाए, इस बारे में अपने अनुभव अधिकारियों के साथ साझा करने आया हूं.
जिले का किया भ्रमण
नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईपीएस रवि जोसेफ लुक्कू ने सबसे पहले पैदल मार्च करते हुए स्टेशन रोड चौक क्षेत्र का भ्रमण किया. जहां लोगों से उन्होंने पुलिस की कार्यशैली के बारे में राय जानी. इसके बाद उन्होंने स्टेशन के सामने टिकट पर ड्यूटी दे रहे सिपाही से भी पुलिस को और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे.
जिला कारागार का निरीक्षण
इसके बाद नोडल अधिकारी जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां जिला प्रशासन और जेल के अधिकारियों ने पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण जेल में उत्पन्न हुई समस्या के बारे में अवगत कराया. नोडल अधिकारी ने कहा कि जेल में हाइजीन संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सकें.
पढ़ें- उन्नाव में जिला अधिकारी ने परखीं जिला जेल की व्यवस्थाएं
लोगों से बात करके मुझे अच्छा फीडबैक मिला. पुलिस कप्तान क्राइम को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं. यहां पर मैं अपने अनुभव के आधार पर गाइडलाइन देने के लिए आया हूं, जिससे पुलिसकर्मियों के बीच एक टीम भावना बने और जिले को एक बेहतर पुलिसिंग को स्वरूप मिले.
-रवि जोसेफ लुक्कू, नोडल अधिकारी