बलिया: जनपद के बांसडीहरोड थाना परिक्षेत्र के गजियापुर गांव में शनिवार को महुआ के पेड़ को बेचने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में एक पुराने हिस्ट्रीशीटर व हत्यारोपी सजायाफ्ता व्यक्ति को दूसरे पक्ष ने गोली मार कर घायल कर दिया है. गोली चलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.
एक महुआ के पेड़ को बेचने को लेकर लालजी यादव और डब्लू में कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर इसके पहले भी कई बार दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी. शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने गोली चला दी. गोली लालजी यादव (45 वर्ष) के पेट में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.