उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: टीडी कॉलेज में शिक्षक और छात्र नेताओं के बीच बढ़ा विवाद, शिक्षक पर मुकदमा कराने की मांग

यूपी के बलिया में मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में 24 अक्टूबर को छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद हुआ था. छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए दोषी शिक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है.

शिक्षक और छात्र नेताओं के बीच बड़ा विवाद

By

Published : Nov 6, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में 24 अक्टूबर को छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद हुआ था. प्राचार्य ने कॉलेज शिक्षक समिति की ओर से दोषी छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही छात्रों ने भी दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव किया है.

छात्रों और शिक्षकों के बीच आई कार्ड चेकिंग के नाम पर हुआ विवाद
कॉलेज परिसर में अराजक और बाहरी तत्वों के प्रवेश को लेकर आए दिन कॉलेज प्रशासन पुलिस को शिकायत कर रहा था, जिसको लेकर 24 अक्टूबर को छात्रों और शिक्षकों के बीच आई कार्ड चेकिंग के नाम पर विवाद हुआ था. कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अखिलेश राय ने शिक्षकों की ओर से छात्रों को जवाब दिया.

शिक्षक और छात्र नेताओं के बीच बड़ा विवाद.

इसके साथ ही छात्र नेताओं ने भी शिक्षकों को जमकर अपशब्द कहे, जिसके बाद शिक्षक संघ ने मीटिंग कर दोषी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद छात्रों और छात्र नेताओं का गुस्सा और भड़क गया. छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए दोषी शिक्षक अखिलेश राय के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों में जल्द तैनात किये जाएंगे शिक्षक

शिक्षक पर मुकदमा या फिर माफी
छात्र नेता मनोज दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षकों के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक से मिले और निर्दोष छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. यदि वे शिक्षकों के साथ जा सकते हैं तो हम छात्रों के साथ चलकर दोषी शिक्षक अखिलेश राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे या फिर अखिलेश राय सभी छात्रों के सामने सार्वजनिक रूप से इस मामले को लेकर माफी मांगे.

प्राचार्य ने मुकदमा कराने से किया इनकार
टीडी कॉलेज के प्राचार्य दिलीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के साथ चली लंबी वार्ता के बाद सोमवार तक का समय दिया गया है. इस बीच पूरे प्रकरण को सुलझा लिया जाएगा. छात्रों के साथ जाकर कोतवाली में मुकदमा लिखाने की बात एक प्रिंसिपल के लिए कतई उचित नहीं है. इसलिए मैं छात्रों के साथ कहीं नहीं जाऊंगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details