बलिया: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने शनिवार को बलिया पहुंचे गंगा के कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी योगी सरकार के आने के बाद पिछले 8 सालों में काफी परिवर्तन हुआ है. 5 सालों में राज्य की सोच बदली है. पहले लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद और व्यक्तिवाद की बात करते थे. आज राष्ट्र को मजबूत करने की बात होती है. योगी सरकार के दूसरी पारी की तारीफ करते हुए कहा कि अब कानून का राज है. कोई किसी को परेशान नहीं करता.
यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आजम खां पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार अपने तरफ से मुकदमा नहीं लिखती, जिस प्रकार की प्रॉपर्टी या जमीन कब्जा करते है. उसके आधार पर पीड़ित लोगों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज होता है और फिर कानूनी कार्रवाई करती है. उत्तर प्रदेश में बाबा भीम राव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए कानून का शतप्रतिशत पालन होता है. यहीं कारण है कि यूपी में रात को 12 बजे भी लड़किया घर से बाहर जा सकती है और घर आ सकती है. यहां किसी व्यक्ति का कानून नहीं की आजम खान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी को फोन कर देंगे तो आतंकवादी छूट जाएगा. आज कानून का राज है लिहाजा कोई किसी को नहीं छोड़ने वाला.