बलियाः हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सोमवार को थाने में तहरीर दी. तहरीर में कार्यकर्ताओं ने मधुबन के नगर पंचायत नामित सभासद मंत्री सिंह चौहान का चहेता राहुल दीक्षित पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया.
योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी, हिंदू युवा वाहिनी ने दर्ज कराया मुकदमा
यूपी के बलिया में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सोमवार को थाने में तहरीर दी. कार्यकर्ताओं ने राहुल दीक्षित पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया.
सीएम पर की अभद्र टिप्पणी
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव ने रसड़ा कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मधुबन नगर पंचायत द्वारा नामित सभासद मंत्री दारा सिंह की करीबी कहे जाने वाले राहुल दीक्षित ने खुले तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की.
अभद्र टिप्पणी की जानकारी धर्मेंद्र यादव ने रसड़ा प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय को फोन पर दी. इस पर सौरफ कुमार ने बताया कि यह मामला मधुबन थाने का है. जिसके चलते अभियोग भी मधुबन थाने में ही पंजीकृत होगा.