बलिया: जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए जिला प्रशासन लगातार अपील कर रहा है. ऐसे में बलिया के सिविल लाइंस चौकी प्रभारी लोगों से हाथ जोड़कर इसका उल्लंघन न करने की अपील करते दिखे.
देश में लॉकडाउन के दौरान तरह-तरह की तस्वीर सामने देखने को मिल रही है. पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर डंडे बरसाने की फोटो और वीडियो टीवी और सोशल मीडिया पर आ रही हैं. कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो देखने में बहुत कम मिलती हैं. जब पुलिस लोगों से निवेदन करती हो ऐसी ही तस्वीर बलिया सिविल लाइंस इलाके में देखने को मिली.
दारोगा कर रहे हाथ जोड़कर विनती कृपया लॉकडाउन का करें पालन. लॉकडाउन का पालन करने की कर रहे अपील
इलाके के चौकी प्रभारी सूरज सिंह अपने हमराहियों के साथ लोगोंं को लॉकडाउन का उल्लंघन करने से मना कर रहे हैं. इस दौरान न केवल सूरज सिंह बल्कि चौकी के अन्य सिपाही भी हाथ जोड़कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
गरीबों को राशन उपलब्ध करा रहे पुलिसकर्मी. सूरज सिंह ने बताया कि अधिकांश लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, किंतु जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें पीटने के बजाय हम नम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर उनसे घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बलिया में राशन वितरण में अनियमितता, होगी कार्रवाई
आरक्षी ने अपना एक माह का वेतन गरीबों के खाद्यान्न के लिए दिया
लॉकडाउन के समय में दिहाड़ी मजदूरों और गरीब, निराश्रित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवियों के साथ जिला प्रशासन लगातार मदद कर रहा है. ऐसे में बलिया कोतवाली के ओकडेनगंज पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी विक्रांत ने अपना एक माह का वेतन गरीबों के लिए दे दिया.
आरक्षी विक्रांत ने बताया कि इन रुपयों से वह प्रतिदिन 50 लोगों को पूड़ी सब्जी का पैकेट बनाकर बांटता है. रात में रेलवे स्टेशन के पास गरीब, बेसहारा लोगों को ये पैकेट बंटता है. इस दौरान वह अन्य लोगों से भी गरीबों को मदद करने की अपील भी कर रहा है.