बलियाः जनपद में सरकारी सिस्टम की बदइंतजामी का शिकार बाढ़ राहत सामग्री भी हुई है. इसमें अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. बाढ़ में आई राहत सामग्री को SDM ऑफिस के सामने शौचालय के पास रख दिया गया. अधिकारियों की लापरवाही से आलू में फंगस लग गया और इसकी बदबू फैलने लगी.
जनपद में बाढ़ पीडितों के लिए राहत सामग्री आई है. यहां कई बोरी आलुओं को बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया जाना था. जनपद के लापरवाह अधिकारियों की वजह से यह राहत सामग्री सरकारी सिस्टम की बदहाली का शिकार हो गई. ये आलू की बोरियां अब सड़ने लगीं हैं. बलिया में बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. पीडित टकटकी लगाए राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बलिया सदर मॉडल तहसील(Ballia Sadar Tehsil ) में राहत सामग्री के तौर पर बांटे जाने वाले आलू की बोरियां शौचालय के पास पड़ी हुई हैं.
यह भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी BJP, खास आयोजन होंगे