उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: 5 लाख रुपये है 'सुल्तान' की कीमत, देखने वालों का लगा तांता - दादरी मेले में 5 लाख का भैंस

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पशु बाजार में सुल्तान नाम के भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दरअसल इस भैंसे की कीमत 5 लाख रुपये तय की गई है.

5 लाख का भैंसा.

By

Published : Nov 14, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:ऐतिहासिक ददरी मेले का पशु बाजार पूरे शबाब पर है. देश के विभिन्न राज्यों से पशु व्यापारी यहां पहुंच चुके हैं, लेकिन बलिया के सुल्तानपुर गांव से बाजार आए सुल्तान भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस भैंसे की कीमत 5 लाख रुपये तय की गई है. पशु व्यापारी का दावा है कि इस भैंसे की प्रजनन से भैंस जो भी पाड़ा देती है. वह 50 से 60 लीटर दूध प्रतिदिन देती है.

5 लाख का भैंसा.

ऐतिहासिक ददरी मेले की नंदीग्राम में गधे, घोड़े, खच्चर, गाय, भैंस, बैल और भैंसा की खरीद और बिक्री लगातार हो रही है. इस मेले में जहां ढाई लाख रुपए की दुधारू नस्ल की गाय बिकी. वहीं अब बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव से आया भैंसा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व मधुमेह दिवस: भारत में तेजी से बढ़ती 'मीठी मुसीबत'

सुल्तान नाम का यह भैंसा काफी हृष्ट-पुष्ट और सुंदर दिखाई दे रहा है. भैंसे के गले मे लाल रंग का पट्टा बांधा गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है. भैंसे को लेकर ददरी मेले में पहली बार आए नारायण यादव ने बताया कि इस मेले का काफी नाम सुना था और मैं इस बार यहां आया हूं.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने गन्ना किसानों के लिए वेब पोर्टल और ई-गन्ना ऐप का किया शुभारंभ

हृदय नारायण ने बताया इस भैंसे की खासियत यह है कि इसकी प्रजनन क्षमता काफी उच्च श्रेणी का है. इसके प्रजनन से भैंस जो बच्चे देती है. वह एक दिन में 50 से 60 लीटर दूध देती है. पशु व्यापारी ने बताया कि इसकी देखभाल और रखरखाव के पीछे भी काफी लागत आती है. इसे विभिन्न प्रकार के फल और ड्राई फ्रूट खिलाए जाते हैं ताकि यह हृष्ट पुष्ट बना रहे. भैंसा खरीदने आए व्यापारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेले में काफी भैंसा देखा, लेकिन सुल्तान जैसा कोई नहीं मिला. मैंने इसकी कीमत साढ़े 4 लाख लगाई है, लेकिन इसके मालिक इसे 5 लाख रुपये से नीचे नहीं बेच रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details