उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: देखते ही देखते टूट कर बह गया पुल का बड़ा हिस्सा - बैरिया विधानसभा में बहा पुल

उत्तर प्रदेश में बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र में एक नाले के ऊपर बने पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते पानी में बह गया. इसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई.

टूटा हुआ पुल

By

Published : Oct 9, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया : जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र में एक नाले के ऊपर बने पुल का एक हिस्सा पानी में बह गया. इसके बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल इसे ठीक कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

देखते ही देखते टूट कर बह गया पुल का बड़ा हिस्सा.

बह गया पुल

  • रानीगंज बाजार से सुरेमनपुर को जाने वाली सड़क पर बीबी टोला भागड़ नाले पर एक पुल बना हुआ है.
  • स्कूल द्वारा प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन और आम पब्लिक इस पर आवागमन करते हैं.
  • पुल के आसपास लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी भरने और कूड़ा पाठ देने की वजह से पानी के प्रभाव में अवरोध उत्पन्न हो गया था.
  • पुल के एप्रोच मार्ग पर लगातार दबाव बढ़ रहा था.
  • पुल का एक बड़ा हिस्सा महज 15 सेकेंड में ही नाले के पानी में बह गया.
  • पास में एक नया पुल भी बना है, लेकिन अभी उस पर आवागमन चालू नहीं है.

इसे भी पढ़ें -पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: धरने पर बैठे तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को भेजा गया जेल

इसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं. लोगों ने पुल के आसपास मिट्टी और कूड़ा डालकर पानी के रास्ते को रोक दिया था. जिस कारण दबाव बनाकर पानी ने अपना रास्ता बनाया और पुल का हिस्सा टूट गया. एक-दो दिन में इसे मरम्मत करा कर ठीक कर दिया जाएगा.
-सुरेन्द्र सिंह, बीजेपी विधायक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details