बलिया : जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र में एक नाले के ऊपर बने पुल का एक हिस्सा पानी में बह गया. इसके बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल इसे ठीक कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
बह गया पुल
- रानीगंज बाजार से सुरेमनपुर को जाने वाली सड़क पर बीबी टोला भागड़ नाले पर एक पुल बना हुआ है.
- स्कूल द्वारा प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन और आम पब्लिक इस पर आवागमन करते हैं.
- पुल के आसपास लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी भरने और कूड़ा पाठ देने की वजह से पानी के प्रभाव में अवरोध उत्पन्न हो गया था.
- पुल के एप्रोच मार्ग पर लगातार दबाव बढ़ रहा था.
- पुल का एक बड़ा हिस्सा महज 15 सेकेंड में ही नाले के पानी में बह गया.
- पास में एक नया पुल भी बना है, लेकिन अभी उस पर आवागमन चालू नहीं है.