उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य रोजगार के नाम पर अपने पूरे परिवार को MP-MLA बनाना चाहते हैं : विधायक सुरेन्द्र सिंह - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

अपने बयान से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने तो उन्हें समाज कल्याण और उद्योग मंत्री बना दिया था. अब वो अपने परिवार के लिए रोजगार चाहते हैं.

etv bharat
विधायक सुरेन्द्र सिंह बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath , up chunav 2022 , UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 18, 2022, 8:43 PM IST

बलिया : हर समय अपने बयान से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को आड़े हाथ लेते हुए कहा की स्वामी प्रसाद रोजगार के नाम पर अपने पूरे परिवार को एमपी और एमएलए बनाना चाहते हैं.

बेरोजगारी के जिस सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को बाय-बाय और सपा की साइकिल पर सवारी करने का फैसला लिया उसी पर बीजेपी विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने तो उन्हें समाज कल्याण और उद्योग मंत्री बना दिया था. अब वो अपने परिवार के लिए रोजगार चाहते हैं. परिवार के लिए रोजगार मतलब दुकान नहीं बल्कि नेतागिरी, विधायक और एमपी का टिकट चाहिए.

विधायक सुरेन्द्र सिंह

इसे भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल : ममता बनर्जी को कहा 'लंकनी', अखिलेश यादव को बताया 'औरंगजेब'

भाजपा विधायक ने कहा कि पिछड़ी जाति के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़े समाज के साथ धोखा और विश्वासघात कर रहे हैं. अपने परिवार और खानदान को राजनीति में लाने के लिए इस तरह का नुख्सा लेते हैं. जिस तरह मुलायम सिंह के परिवार में सभी एमपी और एमएलए हैं, उसी तरह स्वामी प्रसाद मौर्य भी चाहते हैं कि मेरा बेटा, बेटी, बहू और दामाद सब लोग एमपी और एमएलए हो जाए. ऐसा भाजपा की संस्कृति में संभव नहीं है.

गौरतलब है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. वो बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. मौर्य 2017 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीते थे. उन्हें प्रदेश के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार में मंत्री बनाया गया था. स्वामी प्रसाद मौर्य के साइकिल पर सवार होने के बाद से ही यूपी की सियासत और गरमा गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details