उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू की मांग, 'किसान आयोग का जल्द गठन करे सरकार'

कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यूपी के बलिया पहुंचे. वहां उन्होंने किसान चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Feb 10, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: प्रदेश की योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश का दौरा कर रही है. सोमवार को इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बलिया पहुंचे और किसानों की समस्याओं को जाना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बलिया पहुंचे अजय कुमार लल्लू का बलिया के देवरिया कला गांव में जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा 'किसान जन जागरण अभियान' के तहत लोगों को एकत्रित कर चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल में कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया.

बलिया में कांग्रेस की किसान यात्रा.

कांग्रेस की नुक्कड़ सभा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों का कर्ज तो माफ कर रही है, लेकिन किसानों के कर्ज को बोझ समझती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को घेरेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी यूपी के ढाई लाख लोगों से मिलेगी और यूपी में 12000 से ज्यादा नुक्कड़ सभा कर सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच रखेगी.

इसे भी पढ़ें -भाजपा सरकार की मदद से जेल से बाहर आए हैं चिन्मयानंद -अजय कुमार लल्लू

सरकार के विरोध में करेंगे धरना प्रदर्शन
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी तहसील मुख्यालय पर 3 मार्च को, कलेक्ट्रेट में 6 मार्च को और 17 मार्च को विधानसभा घेराव का काम करेगी. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जल्द से जल्द प्रदेश में किसान आयोग का गठन किया जाए. किसानों को सब्सिडी दी जाए, किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल हाफ हो और आवारा जानवरों से निजात दिलाई जाए.

किसान ने बताया चुनावी स्टंट
देवरिया कला के किसान अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि यह दौरा राजनीतिक स्टंट है. अनिरुद्ध ने बताया कि वर्तमान सरकार से हम लोग संतुष्ट हैं, सुधार धीरे-धीरे होता है और हो भी रहा है. किसान अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि 2022 का चुनाव नजदीक आ रहा है इसीलिए यह लोग आए हुए हैं, यह दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी अभी जीवित है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details