बलिया में एक साथ मिले 69 कोरोना पॉजिटिव
बलिया जिले में मंगलवार को एक साथ 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 487 हो चुकी है. इस बाबत डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने जनपद के अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
बलिया : जिले में मंगलवार को एक साथ 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 487 हो चुकी है. जिनमें से 206 एक्टिव केस हैं. जबकि दो संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर डीएम ने जनपद के अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. जिले के प्रत्येक वार्ड में सिर्फ 1 किराना और एक फल और सब्जी की दुकान खोलने की एडवाइजरी जारी की गई है.
बलिया जिले में 11 मई से 14 जुलाई तक महज 2 महीनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 487 हो गई है. बलिया के डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने 3 जुलाई से 21 जुलाई तक मुख्यालय और उसके आसपास के 15 गांव में लॉकडाउन लागू किया है. बावजूद प्रतिदिन दर्जनों कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आ रहे है. जबकि जिले अभी भी 982 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी है.
70 मरीज हुए डिस्चार्ज
बलिया में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है. वहीं जिले के L1 फैसिलिटी हॉस्पिटल से लगातार मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर जिले में मंगलवार को 70 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि जिले में अब तक 279 लोग कोरोना की जंग जीत गए है.
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने किराने की दुकान पर हो रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक किराने की, एक फल की और एक सब्जी की दुकान को अधिकृत किया है. यही दुकाने सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खोली जाएगी. इसके अलावा जो भी दुकान खुली पाई जाती हैं, उन दुकान के मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.