बलियाःजनपद में टीवी चैनल के पत्रकार की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद एसपी खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने फेफना थाना प्रभारी की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक निजी चैनल के पत्रकार रतन सिंह सोमवार की रात अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा किया.
बदमाशों से बचने के लिए पत्रकार रतन सिंह ग्राम प्रधान के घर के अंदर चले गए, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली लगने से पत्रकार रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एसपी, एडिशनल एसपी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि रतन सिंह की हत्या पुरानी पारिवारिक रंजिश में हुई है. इस मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.