उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर बलिया 1627 लोगों को मिला 38 करोड़ का लोन - बैंकों के स्टॉल लगाकर बापू भवन में मेले का आयोजन

यूपी के बलिया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बैंकों ने स्टॉल लगाकर बापू भवन में बैंक लोन मेले का आयोजन किया. इस दौरान जिले के 1627 लोगों को 38 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए.

1627 लोगों को बांटे गये 38 करोड़ रुपये

By

Published : Oct 24, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: ग्रामीण भारत में लोगों को लोन देकर स्वरोजगार देने की पहल मोदी सरकार ने शुरू कर दी है. वित्त मंत्रालय के आदेशनुसार जिले में बैंक लोन मेले का आयोजन हुआ. इस दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक ने लोगों को लोन लेने की सरल प्रणाली के बारे में बताया. इसके साथ ही जिले के 1627 लोगों को 38 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: बैंकों के विलय के विरोध में बैंककर्मियों की हड़ताल, करोड़ों का काम प्रभावित

जिले में दो दिवसीय ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम संपन्न
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में देश की वित्त मंत्री बनी निर्मला सीतारमण ने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बैंकों के साथ बैठक कर विशेष रणनीति बनाई. इसके बाद आम लोगों तक बैंकों की पहुंच को सरल और सुगम बनाने के लिए देश के 400 शहरों में ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जिले में दो दिवसीय ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का समापन हुआ.

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर 1627 लोगों को बांटे गये 38 करोड़ रुपये

जिले की अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जनपद के समस्त बैंकों के स्टॉल लगाकर बापू भवन में लोन मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान मुंबई से आए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एस के तिवारी ने लोगों को बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया. इसके साथ ही लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन करने के लिए प्रेरित किया.

सरकार के निर्देशानुसार देश के 400 शहरों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बलिया के टाउन हॉल में दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ, जहां जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा 1627 लोगों को 38 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए.
-दिनेश कुमार सिन्हा, लीड बैंक मैनेजर

पहले ऋण लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद इस प्रक्रिया को सरल और आसान बना दिया गया है. मुझे डेयरी उद्योग के लिए 22 लाख रुपये का ऋण की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए मैं मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं.
-मनोज चौरसिया,ग्राहक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details