उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: सौ रुपये के लिए दोस्त बन गया जानी दुश्मन, चाकू से कर दिया हमला - चाकू से हमला

यूपी के बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में सौ रुपये न देने पर एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

etv bharat
बहराइच में एक सौ रुपये न देने पर युवक ने दोस्त पर किया चाकू से हमला.

By

Published : Feb 4, 2020, 5:54 AM IST

बहराइच: क्या सौ रुपए के लिए कोई युवक अपने दोस्त पर चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतारने पर उतारू हो सकता है? जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के रसूलपुर सरैया गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक सौ रुपये की देनदारी को लेकर एक युवक अपने दोस्त की जान का दुश्मन बन गया.

घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज.

रुपये न देने पर युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चाकू उसके शरीर पर लगे. युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़ित युवक का कहना है कि उसने अपने दोस्त से 100 रुपये उधार लेकर पेट्रोल डलवाया था. लेकिन बैंक बंद होने के कारण वह उसे 100 रुपये नहीं दे पाया, जिसको लेकर उसने गालियां देते हुए चाकू से हमला कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी.

कोतवाली देहात क्षेत्र के रसूलपुर सरैया गांव में दो पक्षों में पैसे को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. मुकदमा पंजीकृत हो गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-टीपी दुबे, सीओ सिटी

ये भी पढ़ें:बहराइच: भाजपा नेता के बेटे की हेड इंजरी से हुई मौत, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details