बहराइचः जिले के थाना दरगाह शरीफ के नूरुद्दीन चक में दूसरी पत्नी से मिलने गए युवक, उसकी मां और उसकी बहन पर स्थानीय लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में युवक की मां-बहन और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई.
दूसरी पत्नी से मिलने की सजा, मां-बहन सहित युवक पर चाकू से हमला
बहराइच जिले में दूसरी पत्नी से मिलने गए युवक, उसकी मां और बहन पर ग्रामीणों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक के साथ उसकी मां-बहन तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर त्रयम्बक नाथ दूबे ने बताया कि मोहल्ला सालारजंग निवासी आसिफ दूसरी पत्नी से मिलने नूरुद्दीन चक गया था. वहीं उनको बुलाने के लिए पीछे से उनकी मां और बहन भी पहुंच गईं. उसी बीच नूरुद्दीन चक निवासी भूरे और उसके भाई गोलू ने इन पर चाकू से हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर थाना दरगाह पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि थाना दरगाह शरीफ में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धारा 323, 504, 324, 506 तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.