उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: तीन रुपये में फेस मास्क उपलब्ध कराएगा उद्योग व्यापार मंडल

कोरोना वायरस की वजह से लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य हो गया है. इसको देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल ने कम दाम में सभी को फेस मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. उद्योग व्यापार मंडल का कहना है कि, वो 10 रुपये में मिलने वाला फेस मास्क लोगों को 3 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

By

Published : May 21, 2020, 12:02 AM IST

कम दाम में मिलेगा फेस मास्क
कम दाम में मिलेगा फेस मास्क

बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने के लिए जहां सरकार सतत प्रयत्नशील है, वहीं सामाजिक संगठन और देशवासी अपने अपने स्तर से प्रयत्नशील हैं. अब उद्योग व्यापार मंडल ने 10 रुपये का सर्जिकल फेस मास्क 3 रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ फेस मास्क आवश्यक है. विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों की ओर से जरूरतमंदों को मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क आवश्यक है. फेस मास्क की बढ़ती मांगों को देखते हुए अब उद्योग व्यापार मंडल आगे आया है. उद्योग व्यापार मंडल ने 10 रुपये वाला सर्जिकल फेस मास्क अब 3 रुपये में उपलब्ध कराने का एलान किया है.

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि फेस मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अपनी जीवन शैली में शामिल करना लोगों के लिए अनिवार्य हो गया है. उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान उद्योग व्यापार मंडल रियायती मूल्य पर आम जनता को फेस मास्क उपलब्ध कराएगा. 10 रुपये में बिकने वाला सर्जिकल फेस मास्क 3 रुपये में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रियायत की राशि उद्योग व्यापार मंडल स्वयं वहन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details