बहराइचः पयागपुर थाना क्षेत्र के पयागपुर-इकौना मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बहराइचः बाइकों की टक्कर होने से लगी आग, दो की मौत - बहराइच समाचार
यूपी के बहराइच जिले में बाइकों की टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइकों की टक्कर होने से उनमें आग लग गई. इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बाइकों की आपस में टक्कर से बाइक में आग लग गई. इसमें दोनों बाइक सवार युवक शाही और श्रवण की जलने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बहराइच: अवैध शराब फैक्ट्री में पुलिस ने की छापेमारी, तीन गिरफ्तार