उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

बहराइच में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 4:56 PM IST

बहराइच : जनपद के मटेरा स्थित नानपारा बहराइच हाइवे पर मटेरा के डिहवा पेट्रोल पंप के निकट ट्रक ने बाइक सवारों दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मटेरा चौराहा पर पंचर की दुकान चलाने वाले बिहार निवासी नन्हे (30) व बाराबंकी जिले के अकबरपुर बाबागंज निवासी चंद्रभान (35) बाइक से मटेरा चौराहा की ओर आ रहे थे. जैसे ही वे डिहवा पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा. ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से भाग निकला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर नानपारा टोल प्लाजा के निकट ट्रक रोक लिया. मटेरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रौंदकर भाग रहा था, यूपी पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर कब्जे में ले लिया .है दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि ट्रक का खलासी हिरासत में ले लिया गया है. बताया गया कि दोनों रिश्तेदारी में आए थे. वहां से लौटते वक्त दोनों हादसे का शिकार हो गए. तहरीर अभी मिली नहीं है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में यूपी एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details