बहराइच: जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक किशोरी के पिता का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था.
बहराइच: छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, मामला दर्ज - बहराइच पुलिस
यूपी के बहराइच जिले में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामला दर्ज किया है.
युवती ने की आत्महत्या
महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बने हैं, लेकिन इसके बावजूद भी महिला उत्पीड़न समाप्त नहीं हो रहा है. ताजा मामला बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गंडारा गांव का है. आरोप है कि एक दबंग युवक के छेड़छाड़ से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली.
मृतक पीड़िता के परिजनों से की मारपीट
पीड़िता के पिता कि मानें तो मामले की शिकायत युवक के परिजनों से की गई तो उन्होंने उसे और उसकी पत्नी को भी जमकर मारा पीटा. दबंग युवक के परिजनों की पिटाई से मृतक पीड़िता की मां की आंख पर गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित पिता की तहरीर पर कैसरगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.