बहराइच :सपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बांसी विधानसभा क्षेत्र के रमपुरवा में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन की जरूरत बताई. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा बसपा नें गठबंधन किया है. उन्होंने सपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने के लिए भी अपील की.
क्या बोले सपा नेता
- सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने बांसी विधानसभा क्षेत्र के रमपुरवा में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन की जरुरत को बताया.
- उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है.
- देश धीरे-धीरे तानाशाही की ओर बढ़ रहा है.
- ऐसी स्थिति में लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है.