बहराइच:जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर गोकुलपुर में एक किसान अपने गेहूं के खेत में गया हुआ था, तभी अचानक उसकी नजर खेत में मौजूद अजगर पर पड़ी. इसके बाद किसान डर की वजह से चिल्नाने लगा. किसान के शोर मचाने पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. खेत में अजगर निकलने की खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई.
खेत में निकला अजगर, जानें आगे क्या हुआ - खेत में निकला अजगर
बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में खेत में अजगर निकलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया
इसके बाद ग्रामीणों वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, रिसिया थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गोकुलपुर निवासी जावेद आलम के गेहूं के खेत में बुधवार को अजगर दिखाई पड़ा. जिसके बाद खेत में काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मी आज्ञाराम, राम बिहारी शुक्ला, रामनाथ, दुखी यादव, कृपाराम, राम सागर, राहुल, रामविलास आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बंगलाचक स्थित जंगल में छोड़ दिया.