बहराइच: मिहींपुरवा ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया.
बलहा विधायक सरोज सोनकर ने बताया कि 2020 एवं 2021 में जो आवास आवंटित किए गए हैं, उन सभी को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए. लाभार्थियों को यह अवगत कराया गया कि यदि आपको आवास का पैसा देने के लिए कोई भी अधिकारी घूस मांगता है तो उसे एक भी पैसा न दें. उसकी शिकायत तुरंत करें क्योंकि यह पैसा आपको न ग्राम विकास अधिकारी ने दिया है और न ही प्रधान ने दिया है, यह पैसा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने दिया है.