उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिलाएं लें पोषक आहार, संदेश दे रहीं 'सरकार'

बहराइच जिले के सीएचसी महसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही उन्हें सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी गई.

पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 10, 2021, 4:16 PM IST

बहराइच: सीएचसी महसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 80 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गईं. इस दौरान महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने के साथ-साथ सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी.

टिटनेस का टीका लगाया गया

सीएचसी महसी में महिला चिकित्सक डॉ. सोमा सरकार ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान महिलाओं को स्वस्थ रहने के साथ सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी. उन्होंने अस्पताल आई गर्भवती महिलाओं को बताया कि गर्भावस्था के दौरान पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें. खून की कमी से महिलाएं एनीमिक हो जाती हैं. इससे प्रसव के दौरान दिक्कतें बढ़ जाती हैं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को लौह तत्वों से भरपूर साग, हरी सब्जी, दूध, दाल के सेवन की जानकारी दी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका लगाया गया. आयरन और कैल्शियम की दवाएं वितरित की गईं.

प्रत्येक माह की 9 तारीख को होता है आयोजन

सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण पांडेय ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसमें गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, ब्लडप्रेशर, यूरिन आदि जांच की जाती है. इस मौके पर डॉ. राकेश मौर्य, स्टाफ नर्स अर्चना समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details