बहराइच: जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अवध क्षेत्र की चार लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर जमकर प्रहार किए . उन्होंने कहा कि मोदी के डर से आतंकवादी और उनके आका थम तो गए हैं. लेकिन सुधरे नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका खात्मा होना अभी बाकी है.
बहराइच में बोले पीएम मोदी, कमल पर वोट देश की रक्षा के लिए होगा - मजबूत सरकार
बहराइच में पीएम नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कमल के फूल पर आपका वोट देश की रक्षा के लिए होगा, जिससे देश में मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली को किया संबोधित.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के मुख्य बिंदु
- अवध क्षेत्र हमारी आस्था और अध्यात्म का केंद्र है.
- जब आतंकवाद बढ़ता है, तो उसका पहला शिकार आस्था के केंद्र होते हैं. इसलिए देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत होती है.
- इस बार कमल के फूल पर आपका वोट देश की रक्षा के लिए होगा.
- उन्होंने लोगों से अपील की की वह गर्मी की परवाह किए बिना राष्ट्र रक्षा के लिए वोट जरूर करें.
- इसी प्रतिबद्धता की वजह से आतंकवाद को हमारी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे सपूतों ने सीमित दायरे में कर दिया है.
- हमारे देश के आसपास आतंक की नर्सरी चल रही है. उनको बंद कराने के लिए मजबूत सरकार की जरूरत है.
- अब मंदिरों में बाजारों में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर बम धमाकों की खबरें सरकार की जरूरत है
- उन्होंने सवाल किया कि क्या सपा बसपा वाले उसे बंद करा सकते हैं.