उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं पीएफआई कार्यकर्ता

बहराइच में पीएफआई, सीएफआई और एसडीपीआई जैसे संगठन अपने पैर पसारने में लगे हैं. दंगा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में जिले से मसूद को उनके चार साथियों के साथ मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले भी जिले से 4 पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.

pfi activists arrested
यह संगठन नेपाल सीमावर्ती बहराइच में अपने पैर पसारने लगा है

By

Published : Oct 7, 2020, 1:54 AM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में जरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बैरा काजी के वार्ड नंबर सात निवासी मसूद अहमद पुत्र शकील अहमद को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस आरोपी की गिरफ्तारी सर्विलांस के जरिए की गई है. आरोपी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है जो भी इसके दायरे में आएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह संगठन नेपाल सीमावर्ती बहराइच में अपने पैर पसारने लगा है

अपर पुलिस अधीक्षक कुमार ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मसूद पुत्र शकील को उत्तर प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीएफआई, सीएफआई और एसडीपीआई संगठन के सिद्धांतों पर काम करने वाले संगठन हैं. इनका कार्य धार्मिक उन्माद फैलाकर साजिशन दंगा कराना, अशांति का माहौल बनाना है. उन्होंने बताया कि यह संगठन नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच में अपने पैर पसारने लगा है. इसके पूर्व राम जन्मभूमि पूजन के दौरान जरवल कस्बे से पीएफआई और एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.

उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियां इन पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस आरोपी ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी. उस समय श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिला पूजन कराया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उसी समय से इस युवक पर नजर रखी जा रही थी और उसकी गतिविधियों को सर्विलांस के जरिए इकट्ठा किया जा रहा था. पर्याप्त सबूत होने के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी भी व्यक्ति को उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details