बहराइच:कोरोना वायरस का भय अस्पतालों में देखने को मिल रहा है. बहराइच मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भारी भीड़ लग रही है. पूरा अस्पताल परिसर मरीजों और उनके तीमारदारों से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल, भारत-नेपाल सीमा के करीब होने की वजह से बहराइच मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या अधिक देखी जा रही है. अस्पताल में मरीजों की भरमार को देखते हुए सीएमएस डीके सिंह ने बताया कि मौसम में आकस्मिक बदलाव की वजह से अधिकांश लोगों में सर्दी, जुखाम और खांसी जैसी आम बीमारी उत्पन्न हो रही है. लोग सीधे अस्पताल भाग रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहा है, उसके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है.