उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: गर्मी की छुट्टियों में भी चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, डीआईओएस ने जारी की गाइडलाइन - dios

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गर्मी की छुट्टियों में भी ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने गाइडलाइन जारी की है.

bsa bahraich
डीआईओएस ने कक्षाओं के संचालन के लिए गाइडलाइन जारी की.

By

Published : May 30, 2020, 9:03 AM IST

बहराइच:जिले में गर्मी की छुट्टियों में भी ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने गाइडलाइन जारी की है. ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन न करने वाले विद्यालयों को चेतावनी दी गई है.

बहराइच में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ विद्यालय 20 मई के बाद से गर्मी की छुट्टी मनाने लगे और उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया.

इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासन के निर्देशों के आधार पर गाइडलाइन जारी की है. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ विद्यालय इस भ्रम में हैं कि 20 मई के बाद गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं होगा.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी विद्यालय प्रमुख अपने मन से यह भ्रम निकाल दें कि गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सभी ग्रुप एडमिन का मोबाइल नंबर शासन को भेजा जा चुका है. शासन स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव के निर्देश पर निदेशालय और शासनस्तरीय अधिकारी ऑनलाइन शिक्षण कार्य की समीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कभी भी किसी ग्रुप एडमिन के फोन पर शासन से फोन आ सकता है. ऐसे में सभी ग्रुप एडमिन पूरी तरीके से अपडेट रहें. जिससे शासन की ओर से की जाने वाली समीक्षा में अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने के साथ-साथ उसका विवरण भी जानकारी में रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बहराइच: बच्चों के विवाद में मारपीट, पांच घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details