बहराइच:मोहल्ला गुलामअली पुरा निवासिनी मनीषा कश्यप ने 28 जून 2022 को जिलाधिकारी को एक पत्र से अवगत कराया कि उसके भाई मन्टू को रीढ़ की हड्डी में कैंसर हो गया था. जिसका वर्ष 2016 में ऑपरेशन कराया गया था. वर्तमान समय में भाई मन्टू पूरी तरह से विकलांग हो गया है. अपने बिस्तर से उठ कर चलने फिरने में भी असमर्थ है.
बहन ने अपने प्रार्थना में यह भी अवगत कराया कि भाई के इलाज से परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. इससे भाई के इलाज का खर्च उठा पाने में असमर्थ है. मनीषा ने अपने आवेदन-पत्र में जिलाधिकारी से गुजारिश की उसके भाई के नाम आयुष्मान कार्ड जारी करा दें. जिससे वह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत भाई का इलाज करा सके.