बहराइच: जिले में जमीन विवाद में शुक्रवार को एक वृद्ध की भाला माकर हत्या कर दी गई. वहीं विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामला जिले के हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव का है.
बहराइच: जमीन विवाद में वृद्ध की भाला मारकर हत्या - बहराइच में जमीन विवाद में भाला मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बहराइज जिले में जमीन विवाद में एक वृद्ध की भाला मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना में दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत की ओर से एक जमीन पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जमीन को अपना बताकर एक परिवार निर्माण कार्य का विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और जमकर ईंट-पत्थर चले. इस दौरान वृद्ध ननकऊ शुक्ला को दूसरे पक्ष ने भाला मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई. वहीं घटना में नरायन शुक्ल और दिनेश घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गांव में तनाव को देखते हुए खैरीघाट, रामगांव और बौंडी थाने की पुलिस तैनात है. वहीं एसओ हरदी आरपी यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.