बहराइचः जिले में तेज रफ्तार वाहन ने वृद्ध दंपत्ति को टक्कर मारी दी. मौके पर ही दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
बहराइचः तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत, दो घायल - दुर्घटना में वृद्ध की मौत
यूपी के बहराइच में सड़क हादसे में वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया.
वृद्ध की मौत
थाना जरवल रोड क्षेत्र के अट्ठैसा अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी किस्मतुल और 7 वर्षीय अब्दुल रहमान किसी काम से घर के सामने हाइवे पार कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सभी को रौंद डाला और फरार हो गया.
थाना जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक बृजेश पटेल ने बताया कि मृतक के पुत्र सोहराब की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.