बहराइचःस्वास्थ्य विभाग मासूम बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाता है, लेकिन बहराइच में टीकाकरण के बाद एक मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव की है.
गांव निवासी त्रिभुवन यादव की 41 दिन की बच्ची की बीसीजी का टीका लगने के बाद मौत हो गई. परिजन टीकाकरण से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि स्वास्थ विभाग टीकाकरण से मौत होने के आरोप को सिरे से नकारा है. उसका कहना है कि बच्ची पहले से बीमार थी. इसकी वजह से बच्ची की मौत हुई है.
टीका करण के बाद बच्ची की मौत.
परिजनों का आरोप टीका लागने के बाद गई बच्ची की जान
- मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव का है.
- यहां रहने वाले त्रिभुवन यादव की 41 दिनों की बच्ची की मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत बीसीजी का टीका लगने के चंद घंटों बाद हो गई.
- बच्ची को पहले से ही दस्त की बीमारी थी उसी का इलाज कराने के लिए एनएन अस्पताल में भर्ती कराया था.
- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण से बच्ची की मौत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
- इनका कहना है कि बच्ची का पहले से ही वजन कम था.
दस्त की दवा कराने के लिए ले गए थे. बहन जी ने कहा कि टीका लगवा लो. टीका लगने के कुछ ही देर बाद बेटी की मौत हो गई.
-सर जीवन, मृतक बच्ची की मां
टीका लगने के लगभग 6 से 7 घंटे बाद शाम को बच्ची की मौत हो गई. जांच करने पर पता चला की बच्ची का वजन कम था और लगातार कम हो रहा था. परिजन इसके लिए प्राइवेट जगहों पर ले रहे थे. बच्ची के दादा से बात करने पर पता चला कि बच्ची को पहले से ही दिक्कत थी.
-डॉ. अजीत चंद्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी