उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की शुरुआत की गई है. इसके तहत कोई भी लाभार्थी अन्य 16 राज्यों से खाद्य सामग्री ले सकता है.

राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की हुई शुरुआत
राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की हुई शुरुआत

By

Published : May 3, 2020, 11:37 AM IST

बहराइच: जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की शुरुआत हो गई है, जिसके तहत कोई भी लाभार्थी अन्य 16 राज्यों से कहीं से भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिकों, अन्य राज्यों में प्रवासियों, उत्तर प्रदेश के निवासियों की विशेष सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है.

राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की हुई शुरुआत

राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की हुई शुरुआत

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना की विषम परिस्थितियों में लॉकडाउन से प्रभावित उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, दैनिक मजदूरों और अन्य राज्यों में प्रदेश के प्रवासी, उत्तर प्रदेश के निवासियों की सुविधा के लिए भारत सरकार की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की शुरुआत 1 मई से की गई है.

राष्ट्रीय राशन पोर्टेबिलिटी की हुई शुरुआत

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश का कोई भी लाभार्थी आंध्र प्रदेश, गुजरात, गोवा, झारखंड, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, तथा केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली से भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि उसी प्रकार उपरोक्त 16 राज्यों के लाभार्थी उत्तर प्रदेश से भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.

जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 9311 नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति राशन पाने से वंचित न रहने पाये. हॉटस्पॉट एवं निशक्तजन/दिव्यांगजन को राशन वितरण का कार्य होम डिलीवरी के माध्यम से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details