उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक दिवस के तौर पर मनाया जाएगा मायावती का जन्मदिन - preparation for mayawati birthday

बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन की तैयारी में बलहा विधानसभा में बसपा की बैठक हुई. इस बार 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री 65 साल की हो जाएंगी. जन्मदिन समारोह इस बार बहराइच मुख्यालय पर कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा.

bahraich
मायावती के जन्मदिन की तैयारी

By

Published : Jan 10, 2021, 10:28 PM IST

बहराइचः पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन की तैयारी में बलहा विधानसभा में बसपा की बैठक हुई. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को आर्थिक दिवस के तौर पर मनाने के लिए मंडल सेक्टर प्रभारी अशर्फीलाल गौतम बलहा विधानसभा के गांव-गांव बसपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर जन्मदिन मनाने के लिए आर्थिक सहयोग एकत्र कर रहे हैं.

मायावती के जन्मदिन के लिए बैठक
15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन बहुजन समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस बार 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री 65 साल की हो जाएंगी. जन्मदिन समारोह इस बार बहराइच मुख्यालय पर कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा. इसी सिलसिले में मिहीपुरवा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपेंद्र भारती के आवास पर बलहा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता बसपा के जिला सचिव विधानसभा प्रभारी उत्तम कुमार सिंह ने की. सभा का संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता रईस खान ने किया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, महासचिव निर्गुन प्रसाद भारती, कोषाध्यक्ष कासिम अली की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details