बहराइचःमहिलाओं और युवतियों पर हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने युवती के साथ यौन शोषण का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की थमकी देते हुए यौन शोषण करता रहा. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
युवती के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में एक युवक ने युवती के साथ यौन शोषण करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक युवती के साथ वारदात को अंजाम देता रहा.
बहराइच: युवक ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार - बहराइच समाचार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक ने युवती के साथ यौन शोषण का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वीडियो बनाकर दे रहा था धमकी
पीड़िता ने इसकी शिकायत मेल के जरिए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा से की. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी, जिसके बाद मामला सच पाए जाने पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने ई-मेल से सूचना दी थी कि उसके निकटतम संबंधों वाले युवक ने उसके साथ यौन शोषण कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. युवक उसे वायरल करने की धमकी देकर काफी समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने मामला सच पाए जाने पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.