बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी के मजरा जयराम पुरवा में गेहूं की फसल काट रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए को झपटता देख एकजुट किसानों ने हांका लगाया तो तेंदुआ भाग निकला. इससे गेहूं की कटाई करने वाले किसान भयभीत हैं.
ग्रामीण केशवराम यादव व रामप्रताप जायसवाल ने बताया कि वे रविवार देर शाम किसान खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे. अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने झपट्टा मारा. सजग किसान ने फुर्ती दिखाई और हट जाने से बच गया. जब तक तेंदुआ दोबारा झपटता, किसान शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर आसपास मौजूद कई किसान मौके पर पहुंच गए. हांका लगाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया.