बहराइच:बहराइच के बिछिया कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चहलवा ग्राम पंचायत के मजरा कैलास नगर निवासी शांति पत्नी शिव चरन (45) घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए निकली थी. तभी दो तेंदुओं ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, घटना के दौरान महिला के चीख पुकार मचाने पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए और किसी तरह से दोनों तेंदुओं को वहां से भगाया जा सका.
इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ में सवा लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल
वहीं, देहात संस्था की कार्यकर्ता गीता प्रसाद ने उक्त घटना की सूचना वन कर्मियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम व वन वाचर रामनाथ ने जख्मी महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे सीएचसी रेफर कर दिया गया है. रेंजर अफसर राम कुमार ने बताया कि घायल महिला के इलाज को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उसे मुआवजा भी दिया जाएगा. साथ ही घटनास्थल पर गश्त बढ़ा दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप