बहराइच: नानपारा के सिखनपुरवा गांव निवासी एक भारतीय जवान एलओसी पर सीमा की सुरक्षा करते समय आतंकियों की फायरिंग में शहीद हो गया. इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल शहीद जवान का शव पंजाब से दिल्ली लाया गया है. सेना के अधिकारी शव लेकर शहीद जवान के गांव पहुंचेंगे.
गौरतलब है कि जिले के रिसिया विकास खंड के सिखनपुरवा गांव के रहने वाले सर्वजीत सिंह (25) भारतीय सेना में जवान थे. पंजाब के 14वीं बटालियन में जवान सर्वजीत सिंह तैनात थे. इस दौरान वो जम्मू में राजौरी बार्डर पर सीमा की सुरक्षा पर तैनात थे. परिवार के मुताबिक गुरुवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर वो पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान फायरिंग में जवान सर्वजीत सिंह शहीद हो गए. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी.