उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ बहराइच का लाल सर्वजीत सिंह, यह है पूरी दास्तान - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

बहराइच के सिखनपुरवा गांव निवासी एक भारतीय जवान एलओसी पर सीमा की सुरक्षा करते समय आतंकियों की फायरिंग में शहीद हो गया. इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. देर शाम तक शहीद जवान का शव गांव पहुंचेगा.

etv bharat
देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ बहराइच का लाल सर्वजीत सिंह

By

Published : Jan 14, 2022, 5:40 PM IST

बहराइच: नानपारा के सिखनपुरवा गांव निवासी एक भारतीय जवान एलओसी पर सीमा की सुरक्षा करते समय आतंकियों की फायरिंग में शहीद हो गया. इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल शहीद जवान का शव पंजाब से दिल्ली लाया गया है. सेना के अधिकारी शव लेकर शहीद जवान के गांव पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि जिले के रिसिया विकास खंड के सिखनपुरवा गांव के रहने वाले सर्वजीत सिंह (25) भारतीय सेना में जवान थे. पंजाब के 14वीं बटालियन में जवान सर्वजीत सिंह तैनात थे. इस दौरान वो जम्मू में राजौरी बार्डर पर सीमा की सुरक्षा पर तैनात थे. परिवार के मुताबिक गुरुवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर वो पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान फायरिंग में जवान सर्वजीत सिंह शहीद हो गए. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-शहीद जवान विवेक तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. इसके साथ ही सूचना पाकर इलाके के लोग भी भारी संख्या में शोक जताने शहीद जवान के घर पहुंच रहे हैं. शहीद जवान के भाई के मुताबिक देर शाम तक शव गांव लाया जाएगा. इसके बाद शहीद जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी. बता दें कि 23 मार्च साल 2018 में जवान सर्वजीत सेना में भर्ती हुए थे. तब से जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब में जवान सर्वजीत ने अपनी सेवा दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details