बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय गांवाें में अवैध डिस्पेंसरी की आड़ में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा है. औषधि विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध डिस्पेंसरी व दवा की दुकान को सीज कर दिया गया है. यहां 50 हजार रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं. झोलाछाप डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इंडो-नेपाल सीमा पर पकड़ी गई अवैध डिस्पेंसरी, 50 हजार की दवाएं जब्त - बहराइच इंडो नेपाल बॉर्डर
बहराइच में भारत-इंडो बॉर्डर पर अवैध डिस्पेंसरी पकड़ी गई है. औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 50 हजार की दवाएं भी जब्त की गई हैं.
13 दिनों में दूसरी डिस्पेंसरी पकड़ी गई
मामला रूपईडीहा थाना क्षेत्र के चकिया रोड से सटे पोखरा पचपकड़ी गांव का है. एसडीएम नानपारा को नशीली दवाओं की बिक्री और अवैध डिस्पेंसरी के संचालन की सूचना मिली थी. इस पर औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में औषधि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी की. जांच में डिस्पेंसरी अवैध रूप से संचालित मिली. मेडिकल स्टोर का संचालक डिस्पेंसरी का लाइसेंस नहीं दिखा सका. बावजूद इसके दवाएं बिक्री के साथ प्राइवेट प्रैक्टिस की भी जा रही थीं.
कार्रवाई में डिस्पेंसरी को सीज कर दिया गया है. बरामद दवाओं को भी कब्जे में ले लिया गया है. तीन दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए. औषधि निरीक्षक की तहरीर पर रूपईडीहा थाने में झोलाछाप पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले 13 दिनों में चकिया में दूसरी अवैध डिस्पेंसरी पकड़ी गई हैं.