उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ड्रेस खरीद में अनियमितता पर दो संस्थाओं के विरुद्ध FIR - बहराइच समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की ड्रेस खरीद में अनियमितता पाये जाने के बाद दो संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

etv bharat.
ड्रेस खरीद में अनियमितता पर दो संस्थाओं के विरुद्ध FIR दर्ज.

By

Published : Dec 3, 2019, 4:29 PM IST

बहराइच: जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में ड्रेस खरीद में अनियमितता के मामले में दो संस्थाओं के विरुद्ध दरगाह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में ड्रेस आपूर्ति में शिथलता और अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं.

ड्रेस खरीद में अनियमितता पर दो संस्थाओं के विरुद्ध FIR दर्ज.

ड्रेस आपूर्ति में गड़बड़ी पर FIR
बहराइच में ड्रेस आपूर्ति का कार्य लखनऊ की संस्था हरित ग्रामोदय संस्थान और सीतापुर की संस्था ग्रामोदय संस्थान करती है. इस वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ड्रेस आपूर्ति का ठेका इन्हीं दो संस्थाओं को दिया गया था, लेकिन अब तक आपूर्ति सुचारू ढंग से न सुनिश्चित कराए जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उनसे जवाब तलब किया गया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के श्रावस्ती दौरे के दौरान लोगों ने अब तक ड्रेस वितरण न किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दरगाह थाने में दो संस्थाओं के विरुद्ध अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है. मामले की विवेचना कर तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details